पश्चिमी विक्षोभ के आने से इस सप्ताह बढ़ेगा पारा, इसके बाद फिर बढग़ी सर्दी

पश्चिमी विक्षोभ के आने से इस सप्ताह बढ़ेगा पारा, इसके बाद फिर बढग़ी सर्दी
X
भोपाल। सोमवार से प्रदेश के दिन के तापमान में बढ़त शुरू हो गई है, जबकि रात के पारे में अभी भी घट-बढ़ जारी है। सोमवार को आधा दर्जन के करीब जिलों में शीतलहर का असर रहा, जबकि दिन के तापमान में पूरे प्रदेश में औसतन एक दशमलब पांच डिग्री की बढ़त हुई है।

भोपाल। सोमवार से प्रदेश के दिन के तापमान में बढ़त शुरू हो गई है, जबकि रात के पारे में अभी भी घट-बढ़ जारी है। सोमवार को आधा दर्जन के करीब जिलों में शीतलहर का असर रहा, जबकि दिन के तापमान में पूरे प्रदेश में औसतन एक दशमलब पांच डिग्री की बढ़त हुई है। इससे दिन का पारा पूरे प्रदेश में सामान्य या सामान्य से अधिक हो गया है। रात का पारा अब भी सामान्य से औसतन दो डिग्री कम है। मौसम केंद्र ने मंगलवार को दतिया, भिंड, मुरैना, उमरिया और जबलपुर में पाले का अलर्ट जारी किया है। साथ ही चंबल संभाग सहित रीवा, सतना, जबलपुर, बालाघाट, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया में शीतलहर का प्रकोप होने का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार बुधवार तक प्रदेश में एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के आने से अभी तापमान में वृद्धि होगी। 14 जनवरी के बाद ठंड में एक बार फिर वृद्धि होने का अनुमान है।

यहां चली शीतलहर:

सोमवार को नौगांव में रात के तापमान में 2ण्5 डिग्री की बढ़त के बाद पारा 1ण्5 डिग्री रहा। दिन का पारा 1.3 डिग्री बढ़कर 25 डिग्री रहा। इसके साथ ही बैतूल, दतिया, ग्वालियर, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, उमरिया, मलाजखंड, जबलपुर, बालाघाट आदि जिलों में भी शीतलहर का असर रहा। यहां औसतन रात का पारा सामान्य से 4 से 5 डिग्री तक कम रहा है। वहीं, कई जिलों में रात का पारा 4 से 6 डिग्री के बीच ही दर्ज हुआ है। भोपाल में दिन के तापमाप में दो दिन में करीब 3 डिग्री की बढ़त के बाद पारा 25ण्1 डिग्री रहा, जिससे सर्दी गायब रही। रात का तापमान एक डिग्री बढ़कर 7.2 डिग्री रहा है। यह नॉर्मल से 3.5 डिग्री कम है।

दिन में सर्दी से राहत:

प्रदेशभर में आज दिन के तापमान में औसतन डेढ़ डिग्री की बढ़त के बाद अधिकतम तापमान पश्चिमी मप्र में सामान्य और पूर्वी मप्र में सामान्य से अधिक हो गया है। यहां अधिकतम पारा 26 डिग्री रहा है। इससे दिन में सर्दी का अहसास बहुत कम रहा।

Tags

Next Story