MP WEATHER NEWS: प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी, इंदौर और उज्जैन सहित इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

MP WEATHER NEWS: प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी, इंदौर और उज्जैन सहित इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
X
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेशभर में जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी, नाले उफान पर है। तो वही कई जिलों में बढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश भर में ऐसा ही हाल रहेगा। तो वही आज प्रदेश के कोई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेशभर में जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी, नाले उफान पर है। तो वही कई जिलों में बढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश भर में ऐसा ही हाल रहेगा। तो वही आज प्रदेश के कोई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है।

इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना

मौसम विभाग के पुर्वनुमान के अनुसार खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर, हरदा, खरगोन, बड़वानी, धार एवं इंदौर जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, झाबुआ, बैतूल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच एवं गुना जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून द्रोणिका के मध्य प्रदेश में बने रहने और अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है।

यह है मौसम का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि मानसून द्रोणिका वर्तमान में दीसा, रतलाम, बैतूल, ब्रह्मपुरी, कांकेर, कलिंगपट्टनम से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। मप्र के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। दक्षिणी ओडिशा में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों के असर से लगातार आ रही नमी से प्रदेश के विभिन्न शहरों में वर्षा हो रही है।

Tags

Next Story