MP WEATHER UPDATE : प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू, चार सिस्टम सक्रिय होने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

MP WEATHER UPDATE : प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू, चार सिस्टम सक्रिय होने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
X
मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि पूरे प्रदेश में भी चार सिस्टम सक्रिय हैं। जिसके कारण प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

भोपाल : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। तो वही शहर के रास्तों में भी जल भराव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से लोगों में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि पूरे प्रदेश में भी चार सिस्टम सक्रिय हैं। जिसके कारण प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को देवास, मंदसौर, नीमच, सीहोर, नर्मदा पुरम, धार, गुना, हरदा और रतलाम में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

इसके साथ ही छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, भोपाल, बेतूल, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, आगर आदि जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन सहित 8 जिलों में अति भारी बारिश का संभावना है। जिसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।

Tags

Next Story