यूट्यूब से सीखा लूट का तरीका, डेटोनेटर से ब्लास्ट करके ATM लूटने वाले गिरफ्तार

सतना। पुलिस ने एटीएम को डेटोनेटर से ब्लास्ट करके कैश बॉक्स में रखें 9 लाख 60 हजार लूटने वाले इंटर स्टेट गैंग के चार सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपराध करने का यह तरीका यूट्यूब से सीखा था। उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार और छह लाख 62 हजार रुपए के अलावा कई मोबाइल फोन और लोहे के सब्बल बरामद किए। रविवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा ने घटना का खुलासा किया।
सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर इलाके में 29 और 30 जनवरी की दरमियानी रात बदमाशों ने एक्सिस बैंक के कैश बॉक्स में डेटोनेटर लगाया और ब्लास्ट करने के बाद कैशबॉक्स को लूट कर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और एक के बाद एक कड़ियों को जोड़ना शुरू किया। पुलिस की साइबर टीम ने दमोह, कटनी, जबलपुर एवं पन्ना जिले में इसी तरह की घटना करने वाले अपराधियों के डेटाबेस बनाने और उनके जेल से छूटने के मामले की जानकारी ली और सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई सफेद स्कॉर्पियो के मामले में पतासाजी की और मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम सिरमौर पहुंची, जहां स्कॉर्पियो मालिक मनीष कुशवाहा को धर दबोचा। पुलिस की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी बल्कि जांच पड़ताल के बाद लगातार रीवा, पन्ना, कटनी, शहडोल और उत्तर प्रदेश के बांदा, जालौन और मध्य प्रदेश के कई शहरों में दबिश का दौर जारी रहा। एक के बाद एक आरोपियों के नाम सामने आते गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन आरोपियों के नाम मनीष कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुशवाहा और बबलू कुशवाहा है। सभी आरोपी सतना और रीवा के बताए गए हैं। पुलिस इनके अपराधिक रिकॉर्ड भी तलाश रही है।
पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया है कि घटना को अंजाम देने के लिए 6 महीने पूर्व आरोपियों ने यूट्यूब से वीडियो देखकर एटीएम ब्लास्ट करने की योजना बनाई थी। इन लोगों को रीवा जिले की राम भगत शुक्ला नामक व्यक्ति ने डेटोनेटर उपलब्ध कराया था। यह डेटोनेटर आमतौर पर मछलियों को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आरोपियों ने ब्लास्टिंग की प्रैक्टिस मछली मारकर हुए की थी उसके बाद रेकी की और घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी और न्यायालय से रिमांड की मांग करेगी ताकि शेष रकम की बरामदगी के अलावा अन्य अपराधिक घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS