Jabalpur crime : मैट्रो बस ने दो बच्चों को रौंदा, एक की गई जान, दूसरे की हालत नाजुक

Jabalpur crime : मैट्रो बस ने दो बच्चों को रौंदा, एक की गई जान, दूसरे की हालत नाजुक
X
रोड पर खड़े दो बच्चों को मैट्रो बस द्वारा रौंदे जाने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों बालक लाल सिग्नल होने के कारण रोड पर खड़े थे।

जबलपुर। रोड पर खड़े दो बच्चों को मैट्रो बस द्वारा रौंदे जाने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों बालक लाल सिग्नल होने के कारण रोड पर खड़े थे। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। बस चालक बस के साथ ही मौके से फरार हो गया है। मृतक के परिजनों ने निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।

बस सहित चालक फरार

घटना जबलपुर के थाना ओमती के तैयाबली चौक की बताई जा रही है। जिसमें सिग्नवल पर खड़े दो बालकों की मैट्रो बस द्वारा रौंदे जाने से मौत हुई है। दुर्घटना के बाद दोनों बेलकों को पास ही के निजी सर्वोदय अस्पताल में लाया गया था। यहां इलाज के दौरान ही एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस बात से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया है। साथ ही इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है। वहीं दूसरे बच्चे की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस अब तक फरार चालक का पता नहीं लगा सकी है। लिहाजा पुलिस ने बालक की मौत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story