मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने की मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा

भोपाल। मुख्यमंत्री द्वारा मेट्रो ट्रायल रन की जो समय सीमा तय की गई है, उसमे सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। यह बात शुक्रवार को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने कही। समीक्षा बैठक में नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं मनीष सिंह प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मौजूद थे। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान नीरज मंडलोई प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन व मनीष सिंह, प्रबंध संचालकए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बैठक के दौरान अधिकारियों से विस्तृत्त चर्चा करते हुए बचे हुए काम की गति के बारे में भी जानकारी ली।
अधिकारियों ने भोपाल एवं इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे मे अवगत करवाया। श्री मंडलोई ने प्रोजेक्ट से संबंधित हर एक पहलू पर मेट्रो अधिकारियों से पूरी परियोजना के क्रियान्वयन, डिज़ाइनिंग, सिविल वर्क, सिस्टम, वित्त आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर प्रमुख सचिव द्वारा प्रायोरिटी कॉरिडोर की प्रगति और निर्माण कार्य की स्थिति के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की गई। प्रबंध संचालक ने आश्वस्त किया की प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत भोपाल व इंदौर मे कार्य द्रुत गति से चल रहे हैं एवं मुख्यमंत्री द्वारा मेट्रो ट्रायल रन की जो समय सीमा तय की गई है, उसमे सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। कंपनी के प्रबंध संचालक ने इस बात से भी अवगत करवाया कि जनवरी माह में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान भी मेट्रो के निर्माण कार्य चलते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मेट्रो निर्माण स्थल के आसपास आमजन ओर यातायात में किसी प्रकार की कोई दुविधा न हो इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है। प्रमुख सचिव ने समीक्षा बैठक में हर एक पहलू पर विस्तृत चर्चा की एवं कार्यों की प्रगति को लेकर संतुष्टि जाहिर की एवं मार्गदर्शन किया। इस मौके पर उनके साथ इओडल्सेयू से अजय शर्मा, निदेशक परियोजना शोभित टंडन, निदेशक सिस्टम, नीति कोठारी, निदेशक वित्त, व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS