फैक्ट्री ध्वस्त कर लाखों की अवैध शराब बरामद, दतिया पुलिस की कार्रवाई

फैक्ट्री ध्वस्त कर लाखों की अवैध शराब बरामद, दतिया पुलिस की कार्रवाई
X
शराब बनाने की सामग्रियों को नष्ट किया गया, 2.70 लाख रूपये की अवैध शराब जब्त। पढ़िए पूरी खबर-

दतिया। मध्यप्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन ने कमर कस ली। अवैध शराब के खिलाफ मुहीम शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में दतिया के गोविंदपुर कंजर डेरा पर बड़ौनी पुलिस ने दबिश दी। दबिश के दौरान 2,70,000 रूपये की अवैध शराब जब्त किया गया है और शराब बनाने की फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया है।

बड़ौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने जानकारी के बताया दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जारी जिला स्तर पर अवैध कच्ची शराब बनाने विक्रय करने के अपराधों पर लगाम लगाने एवं अपराध से संबंधित आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिस पर गोविंदपुर कंजर डेरा पर दबिश देकर हाथ भट्टी की 1,800 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 2,70,000 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा 3,000 लीटर लहान बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 15,000 रूपये बताई जा रही है। शराब बनाने की सामग्रियों को नष्ट किया गया साथ ही अवैध शराब बनाने की भट्टी, कोयला, लकड़ी, नोसादर व शराब बंनाने में प्रयुक्त अन्य सामग्री भी जब्त की गई तथा अवैध लहान को गड्ढे खुदवाकर जमीन के अंदर गाड़कर नष्ट किया गया।

पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र, देशराज, राकेश मनीष, कान्हा कंजर मौके से फरार बताये जा रहे हैं आरोपियों के खिलाफ 5, 6 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Tags

Next Story