चार घंटे की मशक्कत के बाद ग्वालियर से भोपाल आ रहा मिनी ट्रक जब्त

चार घंटे की मशक्कत  के बाद ग्वालियर से भोपाल आ रहा मिनी ट्रक जब्त
X
ग्वालियर से भोपाल आ रहे एक मिनी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। बतया जा रहा है इसमें करीब 20 से 22 क्विंटल मावा लाया जा रहा था।

भोपाल। ग्वालियर से भोपाल आ रहे एक मिनी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। बतया जा रहा है इसमें करीब 20 से 22 क्विंटल मावा लाया जा रहा था। जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो रात 2 बजे से ही टीम तैनात कर दीं थी और चार घंटे के बाद सुबह तकरीबन 6 बजे ट्रक को पकड़ लिया गया।

बता दें , यह कार्रवाई फूड इंस्पेक्टर की टीम ने की है । पुरानी सब्जी मंडी, हमीदिया रोड पर मिनी ट्रक (MP 07 GB 0530) के जरिए मावा लाया गया था। जब्त मावे की जांच की जा रही है कि वह अमानक तो नहीं है।

भोपाल जिले में "मिलावट से मुक्ति अभियान " लगातार जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा और उनकी टीम द्वारा ग्वालियर से आए ट्रक से 50 से ज्यादा मावा की बोरिया ( लगभग 2000 किलो, कीमत 6 लाख) जप्त की और खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया ।

Tags

Next Story