BHOPAL :03 दिसंबर को चुनाव के नतीजे होंगे जारी, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 135 सीट जीतने का किया दावा, कहा - BJP की बनेगी सरकार

BHOPAL :03 दिसंबर को चुनाव के नतीजे होंगे जारी, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 135 सीट जीतने का किया दावा, कहा -  BJP की बनेगी सरकार
X
इसी कड़ी में चुनाव के नतीजे को लेकर हाल ही में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए खुलासा किया है कि इस बार भी प्रदेश में 125 से 150 सीट के साथ भाजपा सरकार आएगी।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ 2 दिन का समय बचा है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी लगातार मीडिया कर्मियों से चर्चा कर अपने अपने जीत के दावे कर रहे है। जहां एक तरफ कांग्रेस यह दावा कर रही है कि इस बार 2023 चुनाव में उनकी जीत होने वाली है। तो वही दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि इस बार भी चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। इसी कड़ी में चुनाव के नतीजे को लेकर हाल ही में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए खुलासा किया है कि इस बार भी प्रदेश में 125 से 150 सीट के साथ भाजपा सरकार आएगी।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 135 सीट जीतने का किया दावा

बता दें कि आज शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक थी। जिसमे प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल हुई थे। तो वही इस बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने यह खुलासा किया कि इस बार भी बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बना रही है।

125 से 150 सीट हम जीत रहे हैं- नरोत्तम मिश्रा

इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपने बयान में कहा कि 3 दिसंबर के बाद हम फिर सरकार बना रहे हैं। 125 से 150 सीट हम जीत रहे हैं, यह मेरा एग्जिट पोल है। कैबिनेट बैठक को लेकर कहा कि यह इस टर्म की आखिरी कैबिनेट बैठक थी। इस बैठक में सरकार के कार्यकाल पर चर्चा की गई। कोरोना कल में जिस तरीके से बीजेपी ने लोगों की सेवा की है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है।लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना इन सब योजनाओं को लेकर बैठक में चर्चा हुई है। कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाना, मजदूरों की सेवा करना, वहां से आगे चलते हुए गरीब कल्याण की योजनाएं, बहनों के सशक्तिकरण की योजनाएं इन सब योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम सबके साथ चर्चा की।

Tags

Next Story