BJP VS CONGRESS: मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, गौरव दिवस को लेकर जनता से की ये खास अपील

BJP VS CONGRESS: मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, गौरव दिवस को लेकर जनता से की ये खास अपील
X
आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भोपाल की जनता से खास अपील की है। जिसमे उन्होंने कहा 1 जून को गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री जी ने भोपालवासियो से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया है । जिसको लेकर भोपालवासियों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भोपाल की जनता से खास अपील की है। जिसमे उन्होंने कहा 1 जून को गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री जी ने भोपालवासियो से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाले होंगे सम्मानित

इसके साथ ही मंत्री जी ने आगे कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों का मुख्यमंत्री गौरव दिवस के खास मौके पर सम्मानित करेंगे। 4 जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े विभिन्न तरह की चीज़ो का आयोजन किया गया है।

ऐसा रहेगा इस बार का कार्यक्रम

इस दो दिवसीय आयोजन में नौका दौड़, मैराथन, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वच्छता योद्धा का सम्मान आदि कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा। आम जनता की सहभागिता के लिए 31 मई और 1 जून को आयोजन किया जाएंगे। जिसमें सभी लोग सहभागिता करेंगे।

भूपेंद्र सिंह ने दिग्विजय के कार्यकाल को लेकर उठाए सवाल

इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह ने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 में देश के इतिहास का सबसे अच्छा सिंहस्थ हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में भव्य आयोजन हुआ था। धार्मिक क्षेत्रों में भाजपा की सरकार में ही काम हुआ है। महाकाल लोक, ओंकारेश्वर, ओरछा, चित्रकूट का विकास भाजपा की सरकार में हुआ। तो वही कांग्रेस ने धर्म के लिए कभी कुछ नहीं किया, दिग्विजय सिंह बताएं कि उन्होंने 10 साल में क्या किया। कांग्रेस ने सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति की। कांग्रेस ने हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने का काम किया है।

Tags

Next Story