MP Election 2023 : मंत्री का दावा, मध्य प्रदेश में फिर से सरकार बनाएंगे, इतनी सीटें जीतेगी पार्टी

भोपाल। विधानसभा चुनाव के तारीखों के सवाल पर मध्य प्रदेश मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "भाजपा पूरी तैयारी से चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है। डबल इंजन की जो परिभाषा PM मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्थापित हुई है, इसका बहुत सफल मॉडल मध्य प्रदेश में लागू हुआ है... हमारे नेताओं ने घोषणा की है अबकी बार 150 पार, हम 150 से ज्यादा सीटें जीतकर मध्य प्रदेश में फिर से अपनी सरकार बनाएंगे।"
आप केा बता दें कि पांच राज्यों नें होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. आज दोपहर को 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. इस दौरान इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है, बता दें कि मध्य प्रदेश, में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. अब सभी को चुनाव की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है. आज दोपहर को यह साफ हो सकता है कि चुनाव किन तारीखों को होंगे.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS