minister govind singh rajput : सुरखी में 24 से अधिक सड़कें गांवों को जोड़ेंगी आपस में, मंत्री ने किया भूमिपूजन

minister govind singh rajput : सागर। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (minister rajpoot) ने कहा कि सुरखी (shurkhi) विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव सड़कों (roads) का निर्माण (construction) हो रहा। इसी क्रम में 5.95 करोड़ की लागत से मनेसिया (maneshiya) से टहरा-टहरी और मनकापुर से चौकी मार्ग बनेगा। यही सड़कें गांव के विकास की लकीरें बनेंगी। दोनों सड़कों 24 से अधिक गांवों को जोड़ने का काम करेंगी। मंत्री ने सड़कों का भूमिपूजन कर जनसभा की।
मुख्यमंत्री ने दी विकास कार्यों की मंजूरी
राजपूत ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि विधानसभा क्षेत्र में सभी सड़कें पक्की हो। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मैंने जो भी मांगा, उन्होंने विकास कार्यों के लिए तुरंत मंजूरी दे दी। क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए उन्होंने कोई भी कसर नहीं छोड़ी। फिर चाहे सुरखी के घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम हो या फिर क्षेत्र की गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण कार्य।
मंत्री राजपूत ने कहा कि गर्मी तक हर गांव के हर घर के सामने नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचेगा। मनेसिया के लिए भी 12 लाख रुपए मंजूर किया। ताकि गर्मी में जो माताओं और बहनों को परेशानियां होती थी, वह न हो। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को कहा कि सड़कें गुणवत्ता के साथ समय सीमा में बनाई जाए। ताकि ग्रामीणों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के लिए संकल्पबद्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS