मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ली बड़ी प्रतिज्ञा, सीधी बस हादसे को लेकर विपक्ष ने साधा था निशाना

भोपाल। मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में भोजन नहीं करने की शपथ ली है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह ऐलान इसलिए किया है क्योंकि सीधी बस हादसे के दिन एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भोजन करने को लेकर विपक्ष ने उन्हें निशाने पर लिया था।
दरअसल, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सीधी बस हादसे के दिन मंत्री अरविंद भदौरिया के घर पर आयोजित कार्यक्रम में भोजन करने पहुंचे थे, जिस कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा था। गोविंद सिंह राजपूत ने का कहा कि कही न कही बेवजह की बात को इतना खींचा जाता है, जिसकी कोई जरूरत नहीं। इसलिए वे अब तो में एक साल तक कही भी सार्वजनिक कार्यक्रम में भोजन नहीं करेंगे। चाहे वह कैसा भी आयोजन क्यों न हो, क्योंकि इस बात से वे बहुत आहत हैं।
मंत्री अवरिंद भदौरिया के घर पर आयोजित कार्यक्रम में खाना खाते वक्त मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। इस तस्वीर को कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए उनसे इस्तीफे तक की मांग कर दी थी। वही जब इस मुद्दे पर गोविंद सिंह राजपूत से बात की गई तो उनका कहना था कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को बेवजह उठाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS