मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उतारी नर्सों की आरती, नवनिर्मित अस्पताल का किया लोकार्पण

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में प्रदेश के प्रवक्ता एवं गृह, जेल, विधि विधाई संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का तीन दिवसीय दौरा जारी है। उन्होंने आज तीसरे दिन बडोनी में 4 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित 30 बिस्तर के अस्पताल का फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण से पहले उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी नर्सों का पूजन कर आरती उतारी। उसके बाद नवनिर्मित अस्पताल का फीता काट कर जनता को समर्पित किया।
बडोनी इस अस्पताल के कोविड-19 मरीजों के लिए सख्त आवश्यकता थी। आपको बता दें कल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बसई में भी अस्पताल भवन का उद्घाटन किया और स्वास्थ्य सुविधायें दी है।
इसके बाद मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज दतिया जिला जेल पहुंचे, जहां उन्होंने बंदियों से मुलाकात कर जेल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने जेल प्रशासन को व्यवस्थाएं बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं। दतिया जेल अधीक्षक ने बताया है कोरोना से बंदी संक्रमित ना हो इसके लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए हैं साथ ही जिला जेल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS