कांग्रेस विधायक के घर पर हुआ हमला, मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बोले- 'क्रिया की प्रतिक्रिया होती ही है'

कांग्रेस विधायक के घर पर हुआ हमला, मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बोले- क्रिया की प्रतिक्रिया होती ही है
X
कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव की कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी से उठा विवाद नहीं हो रहा शांत। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश के विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव की कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी से उठा विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है। शशांक भार्गव के बयान से आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री और दफ्तर पर जमकर पथराव किया है। इस हमले को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि- 'क्रिया की प्रतिक्रिया होती ही है, वाणी पर संयम रखना जरूरी होता है। इसके अलावा इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कानून अपने स्तर पर काम करेगा।

दरअसल इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब विधायक शशांक भार्गव ने एक साइकिल रैली में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कहा था, "केंद्र सरकार में एक मंत्री हैं जो बहुत सारी चूड़ियां पहनती हैं, मैं मीडिया के माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि चूंकि वह प्रधानमंत्री के बहुत करीब हैं, इसलिए अपनी चूड़ियां दे सकती हैं। इसके साथ ही उन्हें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने का अनुरोध करना चाहिए। विधायक भार्गव की इस टिप्पणी के बाद, भाजपा नेता और विदिशा नगरपालिका के अध्यक्ष मुकेश टंडन ने अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विदिशा कोतवाली पुलिस स्टेशन में कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

इस बयान के बाद विदिशा विधायक शशांक भार्गव की फैक्ट्री पर देर रात जमकर पथराव किया गया। यहीं पर विधायक का दफ्तर भी है। पथराव के कारण फैक्ट्री और दफ्तर की खिड़कियों के कांच टूट गए और कैंपस में खड़े चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने विधायक शशांक अग्रवाल की फैक्ट्री और घर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Tags

Next Story