मंत्री प्रहलाद पटेल का भावुक ट्वीट,दिल्ली में भी बैठक शिवप्रकाश की नसीहत,सागर में साथ दिखेंगे ‘तीनों मंत्री’

भोपाल। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का एक ट्वीट गुरुवार को चर्चा में बना रहा। जिसमें उन्होंने उन्हें संबल देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का आभार जताया है। ट्वीट में मंत्री पटेल ने लिखा मैं अपने पुराने मित्रों और अग्रजों सर्व शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय का ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरी इस मन: स्थिति से उबारने एवं सक्रियता के लिए एक पुराना प्रयोग कर मुझे संबल दिया। संघर्ष के समय में आपस के प्रेम, विश्वास का अहसास हुआ।
इधर, गुरुवार को भाजपा संगठन को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चलती रही। जिसमें कहा गया कि बुधवार की रात्रि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री प्रहलाद पटेल को भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भोपाल भेजा गया था, जो पार्टी हाईकमान का संदेश लेकर आए थे।
ट्वीट में मंत्री पटेल ने लिखा- पुराने मित्रों और अग्रजों का आभार, जिन्होंने मेरी इस मन: स्थिति से उबारने एवं सक्रियता के लिए एक पुराना प्रयोग कर मुझे संबल दिया ।
शिवप्रकाश ने की चुनावी तैयारी पर चर्चा
गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने पार्टी के सभी संभागीय प्रभारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्ची की। शिवप्रकाश ने प्रभारियों से सवाल किया कि अगर उनके प्रभार के क्षेत्र में मंत्रियों के बीच किसी भी तरह के टकराहट जैसी स्थिति है, तो उनकी जिम्मेेदारी है। उसे तत्काल दूर कराएं। उन्होंने प्रभारियों से पूछा कि उनके जिलों में सरकार द्वारा तय किए गए प्रभारी मंत्री कितने सक्रिय मंत्री प्रहलाद पटेल का भावुक ट्वीट,दिल्ली में भी बैठक शिवप्रकाश की नसीहत,सागर में साथ दिखेंगे ‘तीनों मंत्री’हैं और यदि वो सक्रिय नहीं हैं, तो इस बारे में उन्हें पार्टी संगठन को रिपोर्ट देनी चाहिए। सहसंगठन महामंत्री ने कहा कि ऐसी बातें किसी भी स्थिति में बाहर नहीं आनी चाहिए, जिससे कार्यकर्ता का मनोबल गिरे। हमने बड़ी मेहनत के साथ पार्टी संगठन को खड़ा किया है। बैठक में सभी संभागीय प्रभारियों से चुनावी तैयारियों को बारे में अलग-अलग चर्चा कर उनसे फीडबैक लिया गया। बैठक में कुछ प्रभारियों ने विधायकों, जिला संगठन और पार्टी के दूसरे नेताओं के मध्य बेहतर तालमेल नहीं होने की बात कही है।
इस्तीफा देने वाली बात पर केंद्रीय संगठन
मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा कथित तौर पर इस्तीफा देने वाली बात पर केंद्रीय संगठन ने नाराजगी जताई है और ऐसे मामले चुनाव से पहले न हों इसलिए इन मंंत्रियों को संदेश के साथ भेजा गया था। तोमर मुख्यमंत्री चौहान और राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलने के बाद बुधवार की रात ही दिल्ली लौट गए थे, किंतु प्रहलाद पटेल गुरुवार को भोपाल में ही रहे। इसी दौरान उनका एक ट्वीट आया, जिसने चर्चाओं को और तेज कर दिया। इधर, दिल्ली में भी मप्र को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होने की खबर है, जिसमें चुनाव से पहले कड़े निर्णय लेने जैसी बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली की बैठक में जो भी फैसले हुए हैं, उनका असर एक दो दिन में दिखाई देगा। गुरुवार को भोपाल पहुंचे राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने मंत्रियों के विवाद को गंभीरता से लिया और उन्होंने बंद कमरे में प्रदेश नेतृत्व को कई तरह की नसीहतें दी। संबंधित मंत्रियों से चर्चा भी की है और उन्हें मिलने के लिए भोपाल बुलाया। कहा जा रहा है कि आने वाले समय भाजपा सागर सहित अन्य जिलों में संबंधित तीनों मंत्रियों के कार्यक्रम बनाएंगी, जिससे जनता के बीच यह संदेश जा सके कि मंत्रियों के बीच किसी भी तरह की टकराव जैसी स्थिति नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS