बरगद के नीचे जमीन पर पालथी मारकर मंत्री सारंग ने भोजन किया, कहा- अहा, बचपन याद आ गया

भोपाल। मप्र में खंडवा लोकसभी व तीन विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के दौरान जैसे नजारे आने चाहिए, वैसे नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि, ये उपचुनाव हैं और छोटे चुनाव हैं लिहाजा, तूफानी टाइप की सभाएं भी नहीं हो रही हैं। हालांकि, सीएम शिवराज सिहं चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार दौरे व सभाएं कर रहे हैं। उधर, कमलनाथ भी सभाओं में जोरदार पलटवार कर रहे हैं। बीते दिवस दो फोटो वायरल हुए। पहला, सतना की रैगांव सीट पर भाजपा की महिला प्रत्याशी से भाजपा नेता की कथित अभद्रता का। ये कांग्रेस ने आरोप लगाया था। भाजपा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था। अब प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का एक फोटो आ गया है। वे पृथ्वीपुर विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक जगह बरगद के पेड के नीचे जमीन पर बैठकर आलथी-पालथी मारे तसल्ली से खाना खा रहे हैं। ये फोटो खुद सारंग ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया और लिखा कि पृथ्वीपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान लंबे अरसे बाद गांव में बरगद की ठंडी छांव के नीचे बैठ भोजन किया। इस दौरान बचपन का दौर याद आ गया तथा सभी चिंताओं को भूल सुकून और बेफ़िक्री का अद्-भुत आभास हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS