नरेला विधानसभा में हुआ 13 करोड़ 90 लाख लागत विकास कार्यों का भूमिपूजन

नरेला विधानसभा में हुआ 13 करोड़ 90 लाख लागत विकास कार्यों का भूमिपूजन
X
भोपाल: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 37 में विकास यात्रा के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि नरेला विधानसभा एक आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो रहा है।

भोपाल: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 37 में विकास यात्रा के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि नरेला विधानसभा एक आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो रहा है। इस अवसर पर सारंग ने वार्ड 37 के कैंची छोला राजेंद्र नगर और द्वारका नगर में लगभग 13 करोड़ 90 लाख से अधिक की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। मंत्री सारंग ने भूमिपूजन पर कहा कि नरेला विधानसभा का खुद का ड्रेनेज सिस्टम है। जिसमें नालों का चैनेलाइजेशन किया गया है, जिससे नरेला क्षेत्र की निचली बस्तियों में बारिश में बाढ़ की स्थिति निर्मित नहीं होती है।

क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत

सेमरा मंडी से लेकर द्वारका नगर तक निकाली गई विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के रहवासियों ने 50 स्थानों पर स्वागत मंचों के माध्यम से मंत्री सारंग का पुष्पहार एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर मालती राय, क्षेत्रीय पार्षद सहित रहवासी उपस्थित रहे।

नवीन विकास कार्यों की लागत

वार्ड 37 में नाला निर्माण: लगभग 8 करोड़ रुपए

वार्ड 37 में नाला निर्माण: लगभग 5 करोड़ रुपए

वार्ड 37 में नाला निर्माण: लगभग 90 लाख रुपए

कुल लागत: लगभग 13 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक

Tags

Next Story