मंत्री ऊषा ठाकुर शराबबंदी के पक्ष में नहीं, कहा- जहां शराबबंदी, वहां ब्लैक मार्केटिंग ज्यादा

मंत्री ऊषा ठाकुर शराबबंदी के पक्ष में नहीं, कहा- जहां शराबबंदी, वहां ब्लैक मार्केटिंग ज्यादा
X
प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर सूबे मे शराबबंदी के पक्ष मे नहीँ है। उन्होंने आज ग्वालियर मे कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी है वहाँ जमकर शराब की ब्लैक मार्केटिंग होती है । जिससे पीने वालों की और भी दुर्गति हो रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अरसे शराबबंदी बंदी के लिए अवाज बुलंद किए हुए हैं।

भोपाल । प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर सूबे मे शराबबंदी के पक्ष मे नहीँ है। उन्होंने आज ग्वालियर मे कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी है वहाँ जमकर शराब की ब्लैक मार्केटिंग होती है । जिससे पीने वालों की और भी दुर्गति हो रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अरसे शराबबंदी बंदी के लिए अवाज बुलंद किए हुए हैं।

शराबबंदी की बजाय, जागरूकता जरूरी

सुश्री उठा ठाकुर ने कहा कि समाज को स्वयं ऐसे लोगों को बदलने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाना अासान है पर ये भी कड़वी सच्चाई है कि जहाँ जहाँ पर शराबबंदी हे वहां पर शराब की अवैध बिक्री बढ़ी है। ऐसे मे शराबबंदी से ज्यादा जरूरी है कि लोगों को शराब से होने वाले नुकसान के बारे मे जागरूक किया जाएं । हमें लोगों के मन और मस्तिष्क को बदलना होगा ,उन्हें श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रेरित करना होगा। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि शराबबंदी के बजाय लोगों की मानसिकता बदलनी होगी कि वह उसका सेवन किस तरह से करें।

Tags

Next Story