द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर आईएएस नियाज के ट्वीट पर भड़के मंत्री विश्वास, कार्रवाई के लिए लिखेंगे केंद्र को पत्र

द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर आईएएस नियाज के ट्वीट पर भड़के मंत्री विश्वास, कार्रवाई के  लिए लिखेंगे केंद्र को पत्र
X
मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान का फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर किया गया ट्वीट भाजपा नेताओं को नागवार गुजरा है। नियाज ने ट्वीट में मुसलमानों के कत्लेआम पर भी फिल्म बनाने की बात कही थी। इस पर पहले कट्टर हिंदूवादी नेता विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, अब प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भड़्क गए हैं। उन्होंने कहा है कि नियाज ने सर्विस रूल का उल्लंघन किया है। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। सारंग ने कहा कि इस संदर्भ में वे केंद्रीय कार्मिक विभाग को पत्र लिखेंगे।

भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान का फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर किया गया ट्वीट भाजपा नेताओं को नागवार गुजरा है। नियाज ने ट्वीट में मुसलमानों के कत्लेआम पर भी फिल्म बनाने की बात कही थी। इस पर पहले कट्टर हिंदूवादी नेता विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, अब प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भड़्क गए हैं। उन्होंने कहा है कि नियाज ने सर्विस रूल का उल्लंघन किया है। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। सारंग ने कहा कि इस संदर्भ में वे केंद्रीय कार्मिक विभाग को पत्र लिखेंगे।

नियाज पर कार्रवाई संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में नियाज का ट्वीट उनके सामने मुश्किल खड़ी कर सकता है। उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है। विश्वास सारंग ने कहा है कि नियाज खान अपनी सीमाएं लांघ रहे है। जिस पद पर वह है उसकी अपनी आचार संहिता है। वह फिरकापरस्ती और अराजकता फैला कर लाइम लाइट में आना चाहते हैं। यह उनके सर्विस रूल के खिलाफ है। मैं आज ही कार्मिक विभाग को पत्र लिख रहा हूँ कि ऊनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Tags

Next Story