मंत्री विश्वास सारंग बोले- इस समय लॉकडाउन संभव नहीं, समाज आगे आये यह बेहद जरूरी

मंत्री विश्वास सारंग बोले- इस समय लॉकडाउन संभव नहीं, समाज आगे आये यह बेहद जरूरी
X
सायरन के नाम पर दिखावे के विपक्ष के आरोप पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विपक्ष के नेतागैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. इस समय लॉकडाउन सम्भव नहीं है. समाज आगे आए यह बेहद ज़रूरी है. हमारी सरकार सड़क पर उतरकर काम करती है.

भोपाल. सायरन के नाम पर दिखावे के विपक्ष के आरोप पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विपक्ष के नेतागैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. इस समय लॉकडाउन सम्भव नहीं है. समाज आगे आए यह बेहद ज़रूरी है. हमारी सरकार सड़क पर उतरकर काम करती है.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मंत्री सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह सुर्खियां बटोरने के लिए यह सब बयानबाजी करते हैं. खुद जीते तो सब ठीक होता है हम जीतते हैं तो ईवीएम गड़बड़ है. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि भाजपा की जान ईवीएम में है.

मंत्री सारंग ने आगे कहा कि जेपी अस्पताल में हुई घटना गंभीर है. मामले की सघन जांच चल रही है. कांग्रेस डूबती हुई नाव है. कोई भी नेता कहीं भी जाये फर्क नहीं पड़ेगा. सभी राज्यों में भाजपा सरकार बनेगी.

बंगाल दौरे के बाद कहा कि बंगाल ने तय कर लिया है कि भाजपा की सरकार बनानी है. ममता दीदी ड्रामेबाजी करने लगी हैं. कांग्रेस में अनुशासन सम्भव नहीं है. कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद जैसी कोई बात नहीं है. कांग्रेसगुटों और गिरोह के साथ, भाई-भतीजे वाद की पार्टी है.

Tags

Next Story