मंत्रियों की बीजेपी दफ्तर में लगी क्लास, विकास यात्राओं पर हुआ मंथन

मंत्रियों की बीजेपी दफ्तर में लगी क्लास, विकास यात्राओं पर हुआ मंथन
X
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सरकार के मंत्रियों की बैठक हुई। संगठन द्वारा बुलाई गई इस बैठक में प्रस्तावित विकास यात्राओं की रुपरेखा को लेकर जहां मंथन किया गया

भोपाल। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सरकार के मंत्रियों की बैठक हुई। संगठन द्वारा बुलाई गई इस बैठक में प्रस्तावित विकास यात्राओं की रुपरेखा को लेकर जहां मंथन किया गया, तो वहीं कांग्रेस के राजनैतिक हमले की कैसे हवा निकाली जाए, जिस पर मंत्रियों को टिप्स दिए गए। बैठक में सभी मंत्रियों को हिदायत दी गई कि चुनावी वर्ष में उनका आचरण ऐसा नहीं होना चाहिए,जिससे पार्टी और सरकार को मुसीबत झेलना पड़े।

बीजेपी दफ्तर में मंत्रियों की बैठक में फरवरी माह में प्रस्तावित विकास यात्राओं को लेकर मंथन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से फरवरी के पूर्व अपने -अपने प्रभार के जिलों में सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी यात्राओंं में संगठन की भूमिका के बारे में मंत्रियों को बताया। सीएम ने कहा कि मंत्री अब दफ्तर और बंगले में रहने से ज्यादा मैदानी उपस्थिति दर्ज कराएं। अपने प्रभार के जिलों में उन्हें हर हाल में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना होगा।

उन्होंने कहा कि मंत्रियों को फिर अपना मंंत्र दोहराते हुए कहा कि चुनावी साल है,इसलिए सभी को पांव में चक्कर,मुंह में शक्कर ,सीने में आग और माथे पर बर्फ रख कर मैदान में निकलना है । उन्होंने कहा कि संगठन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है,लेकिन मंत्रियों की भी कोशिश होनी चाहिए कि जहां भी उनके कार्यक्रम लगे,वहां कम से कम एक दर्जन नए लोग भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर दल की सदस्यता लें। साथ ही सरकार की योजनाओं के लाभ लेने वाले हितग्राहियों को भी पार्टी की मूलधारा से जोड़ा जाए।

सीएम ने कहा हम सब सरकार में बैठे है,ऐसे में हमें समाज के सामने स्वस्थ्य उदाहरण पेश करना है। इसलिए किसी से भी थोड़ी सी ऐसी चूक नहीं हो,जिससे उनकी व्यक्तिगत,सरकार और पार्टी की छवि पर दाग लगे और विपक्षी दलों को कोई मुद्दा मिल जाए।

बैठक में मंत्रियों को बताया गया कि प्रदेश भर में 1 से 15 फरवरी तक पूरे प्रदेश में निकाली जाने वाली विकास यात्राओं को किस तरह से संचालित करना है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में प्रभारी मंत्री के दौरे ज्यादा होंगे। इसके लिए सभी मंत्री माइक्रो प्लानिंग कर दौरे तैयार करें। मंत्री जहां भी विकास कार्यों का लोकार्पण या शिलान्यास करें,वहां स्थानीय विधायकों और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को पूरा महत्व मिलना चाहिए। इन विकास यात्राओं में स्थानीयय सांसद भी शामिल होंगे और उनके द्वारा केंद्र और राज्य की योजनाओं, कार्यक्रमों और लोकार्पण शिलान्यास में भाग लिया जाएगा।

बैठक में मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्रोंं के विकास कार्यों का जानकारी दी और बताया कि कहां -कहां सड़क, पुल-पुलिया, भवन, सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं के काम पूरे हो चुके हैं। इनका लोकार्पण होना है और किन कार्यों के लिए प्रशासकीय प्रक्रिया पूरी हो चुकी है,और वहांं शिलान्यास कराएं जाने हैं।

संगठन ने पूछा घोषणाओं की स्थिति क्या है?

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संंगठन महामंत्री हितानंद ने मंत्रियों से सवाल किया कि उनके विभाग में ऐसे कौन से काम बाकी है,जो पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था। इसी तरह विधायकों ने चुनाव के वक्त अपने-अपने क्षेत्रों में जो वायदे किए थे,क्या वह पूरे हुए है।

विपक्ष के आरोपों की कैसे निकालें हवा

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सभी मंंत्रियों को सजगता के साथ अपने लक्ष्य के लिए काम करना है। क्योंकि चुनावी वर्ष में विपक्ष सरकार पर तीखे हमले करेगा।इसके लिए उसके द्वारा कई मुद्देे उछाले जाएंगे। मंत्रियों को यह ध्यान देना होगा कि विपक्षियों के हर आरोपों की हवा कैैसे निकालनी हैं।

Tags

Next Story