वोट न देने पर मंत्री के रिश्तेदार कर रहे परेशान, दलित परिवार ने SP ऑफिस के सामने डाला डेरा

वोट न देने पर मंत्री के रिश्तेदार कर रहे परेशान, दलित परिवार ने SP ऑफिस के सामने डाला डेरा
X
आरोप राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के रिश्तेदार सता रहे हैं, मामला दर्ज करने में पुलिस कर रही है संकोच। पढ़िए पूरी खबर-

शिवपुरी। मंत्री के रिश्तेदारों की दबंगई से परेशान होकर एक दलित परिवार एसपी ऑफिस के सामने खटिया डाल कर खाना बना रहा है। दलित परिवार का आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद वोट न देने वाले दलित परिवार को राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के रिश्तेदार सता रहे हैं और राज्यमंत्री के रिश्तेदारों पर मामला दर्ज करने में पुलिस संकोच कर रही है। इसका विरोध जताने के लिए दलित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने चारपाई डाली और वहीं खाना पकाया।

मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री एवं पोहरी विधानसभा से विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के रिश्तेदारों ने एक दलित परिवार के संग मारपीट कर दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अभी हाल ही में हुए मध्यप्रदेश उपचुनाव में मंत्री के रिश्तेदार हम पर भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहे थे, लेकिन हमने भाजपा को वोट न देते हुए बहुजन समाज पार्टी को वोट दिया था। इसी के चलते मंत्री के रिश्तेदार हम पर लगातार दबाव बना रहे थे और अब ये नौबत आ गई कि मंत्री के रिश्तेदारों ने हमारे संग मारपीट कर दी, इससे भयभीत होकर हम आज एसपी ऑफिस में इसकी शिकायत करने आये है और मंत्री के रिश्तेदारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की।

वही पीड़ित का कहना है कि हम लोगों पर उपचुनाव में भाजपा (सुरेश धाकड़ राठखेड़ा) को वोट देना का दवाब बनाया गया जब हम दवाब में नहीं आये तो हमारे साथ मारपीट कर दी और हम लोगों पर बैराड़ थाने में 3 मामलों में एफआईआर दर्ज कर दी। जब इसकी शिकायत हमें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की तो थाने के पुलिस वाले हम पर शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहे हैं। हम लोगों को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम इस सर्दी में यहीं डेरा जमाए रखेंगे।

दलित परिवार के साथ एक दो माह के बच्चे को गोद में लिए महिला का कहना है कि हम लोगों को मंत्री के रिश्तेदारों द्वारा बहुत परेशान किया जा रहा है। हम तब तक यहाँ से नहीं जायेंगे जब तक सुनवाई नहीं होती है।

वही मामला राज्यमंत्री से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी मामले से पल्ला झाड़ने में लगी हुई है और मामले की जांच की बात कर रही है।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया का कहना है कि आवेदक से शिकायत मिली है, कि धाकड़ परिवार के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस पर संबंधित थाना प्रभारी को समझाइश दी गई है फ़िलहाल मामले में जांच की जा रही है।

राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के परिजनों का यह पहला मामला नहीं है, जिसमें उनके रिश्तेदारों ने दबंगई दिखाई गई हो। पहले इनके रिश्तेदारों ने एक हत्या और इनके पंचायत सचिव भाई ने जनपद सीईओ के साथ मारपीट तक कर दी थी।

Tags

Next Story