NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय ने देश भर के संस्थानों की रैंकिंग की जारी, IIM इंदौर देश का 8वां सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट संस्थान बना

NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय ने देश भर के संस्थानों की रैंकिंग की जारी, IIM इंदौर देश का 8वां सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट संस्थान बना
X
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क NIRF ने देश भर के कॉलेजों की रैंकिंग जारी की है। जिसमे इंदौर के IIM कॉलेज को देश में टॉप 8वां स्थान का दर्जा दिया गया है। बता दे कि ये सूची हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।

इंदौर ; मध्यप्रदेश का इंदौर अपनी स्वच्छता के लिए जाना जाता है। हर बार की तरह इस बार भी इंदौर स्वच्छता के मामले में नंबर रहा। लेकिन अब इंदौर पढ़ाई में भी नंबर 1 बन चुका है। बता दें कि हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क NIRF ने देश भर के कॉलेजों की रैंकिंग जारी की है। जिसमे इंदौर के IIM कॉलेज को देश में टॉप 8वां स्थान का दर्जा दिया गया है। बता दे कि ये सूची हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।

पहले पायदान पर NIRF ने अहमदाबाद को दिया दर्जा

इसके साथ ही आपको बता दें कि पहले पायदान पर NIRF ने अहमदाबाद को दर्जा दिया है तो वही दूसरे पर बेंगलुरू, तीसरे पर कोड़िकोड (कैलिकट) है। मद्रास को देश में सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान का दर्जा दिया गया। तो वही दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज को देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा मिला है।

स्टूडेंट को हमेशा मिलता है करोड़ो का पैकेज

इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ महीने पहले इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) के एमबीए के समतुल्य पाठ्यक्रम के एक स्टूडेंट को एक कंपनी ने देश में नौकरी के लिए 1.14 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी देने की पेशकश की है। यह आईआईएम-आई में इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान वार्षिक वेतन पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव है जो पिछली बार के मुकाबले 65 लाख रुपये अधिक है।





Tags

Next Story