INDORE NEWS; दुखद खबर ! कुंड में नहाने के दौरान नाबालिग बच्चे की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम

इंदौर ; मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां कुंड में नहाने के दौरान एक नाबालिग बच्चे की डूबने की वजह से मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा शहर के खुड़ेल थाना क्षेत्र के देवगुराड़िया कुंड की है। जहां पर बच्चा नहाने गया था। इस दौरान पानी ज्यादा गहरा होने की वजह से बच्चे की डूबने की वजह से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने की मृतक की शिनाख्त
घटना की सूचना देते हुए पुलिस ने बताया कि नाबालिग बच्चा नहाने के लिए कुंड में गया था। इस दौरान पानी ज्यादा गहरा होने की वजह से बच्चा पानी में समा गया। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे की हुई अचानक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतक की शिनाख्त अमन पिता घनश्याम यादव के रूप में हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS