Gwalior Suicide : फिर नाबालिग की मौत, मिला सुसाइड नोट, आत्महत्या के लिए किया मजबूर

ग्वालियर। नाबालिगों को प्रताड़ित करने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। कहीं हत्या, कहीं बलात्कार तो कहीं मानसिक प्रताड़ना जिससे वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाए। ऐसा ही प्रताड़ना का एक किस्सा ग्वालियर में देखने को मिला। जिसमें एक नाबालिग छात्रा ने अपने अपार्टमेंट की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली है। नाबालिग के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपने एक दोस्त पर प्रताड़ना और धमकी का आरोप लगाया है। साथ ही सुसाइड नोट में उसी दोस्त को जिम्मेदार बताया है।
9 महीने पहले हुई थी दोस्ती
जानकारी के अनुसार घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी के महादेव अपार्टमेंट की है। जिसमें एक नाबालिग छात्रा ने अपार्टमेंट की छत से कूद कर सुसाइड कर ली है। बताया गया है कि नाबालिग उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली थी जिसका नाम खुशी जाटव था। पुलिस को खुशी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपनी सारी बात बताई है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपने दोस्त समर द्विवेदी की प्रताड़ना और धमकी के चलते की आत्महत्या कर रही है। उसने अपनी मौत के लिए समर द्विवेदी को बताया ही जिम्मेदार बताया है। खुशी अपनी बहन के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह अभी दसवीं की छात्रा थी। खुशी की 9 महीने पहले कटनी के रहने वाले समर द्विवेदी से दोस्ती हुई थी। इसके बाद वह खुशी को गर्लफ्रेंड बनने के लिए धमकी देने लगा था। सुसाइड नोट में खुशी ने इसकी ज़िक्र करते हुए लिखा है कि समर द्विवेदी मुझे और मेरी बहन को बर्बाद करने की धमकी दे रहा था।
पुलिस ने खुशी के पास से मिले सुसाइड नोट को देखते हुए समर द्विवेदी को हिरासत मे ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है।
बालाघाट में भी मिली लाश
वहीं बालाघाट समनापुर से मगरदर्रा के बीच सड़क किनारे बने तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। खेत की ओर आ रहे एक किसान ने तालाब में लाश देखी और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर लाश को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक लाश तान से चार दिन पुरानी बात बताई जा रही है। मामला ग्रामीण थाना नवेगांव का बताया जा रहा है। साथ ही लाश के पास से सिंदूर भी पड़ी हुआ निला है। जिससे जादू-टोने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हत्या या आत्महत्या के बारे में फिलहाल कुछ कह नहीं रही है दोनों ही पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस जांच के बाद ही मामले के बारे में कुछ कह सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS