जहरीला पदार्थ खाकर नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, नहीं पता चल सका आत्महत्या का कारण

जहरीला पदार्थ खाकर नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, नहीं पता चल सका आत्महत्या का कारण
X
राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति नगर 80 फिट रोड पर बीती रात एक नाबालिग लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति नगर 80 फिट रोड पर बीती रात एक नाबालिग लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। शोकाकुल परिजन के बयान नहीं होने के कारण आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार रितु धाकड़ पिता चंदन सिंह धाकड़ (16) शिव शक्ति नगर छोला मैं रहती थी। वह स्कूली छात्र थी। परिजन ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात रितु उल्टियां कर रही थी। उल्टियां करने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि जहर खा लिया है। यह बात पता चलते ही परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे वहां से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान रितु की मौत हो गई।

1 साल पहले भाई ने लगाई थी फांसी

थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि 1 साल पहले रितु धाकड़ के भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। भाई की आत्महत्या के बाद से ही रितु दुखी जाने लगी थी। परिजन ने बताया कि रात में भी जहर खाने से पहले रितु अपने भाई को याद कर रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि भाई की आत्महत्या से दुखी होकर उसने यह कदम उठाया है।

Tags

Next Story