आठवीं के बाद पढ़ाई नहीं करती अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियां, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य ने महिलाओं से की बात

आठवीं के बाद पढ़ाई नहीं करती अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियां, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य ने महिलाओं से की बात
X
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली की सदस्य सैयद शहजादी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मैं अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं से चर्चा की l इस दौरान उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों का रेशों आठवीं के बाद पढ़ाई का बहुत कम है ऐसे में जरूरत है कि बेटियों की पढ़ाई आगे भी जारी रखी जाएl

भोपालl राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली की सदस्य सैयद शहजादी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मैं अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं से चर्चा की l इस दौरान उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों का रेशों आठवीं के बाद पढ़ाई का बहुत कम है ऐसे में जरूरत है कि बेटियों की पढ़ाई आगे भी जारी रखी जाए l उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं हो रहे हैंl खरगोन मसले पर उन्होंने कहा कि वहां पर जाने का फिलहाल कोई प्लान नहीं हैl

उल्लखनीय है कि शहजादी महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता एवं शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचाने के लिए मुस्लिम,जैन, बौद्ध,सिख,ईसाई एवं पारसी अल्पसंख्यक समुदाय को जाग्रत करने हेतु पूरे देश के अलग अलग प्रदेशों में भ्रमण पर है।

Tags

Next Story