Mirchi Baba In Mahakal : गर्भगृह में जाने से रोके जाने पर मिर्ची बाबा ने किया हंगामा , कहा हे महाकाल मुख्यमंत्री को बदल देना

Mirchi Baba In Mahakal : गर्भगृह में जाने से रोके जाने पर मिर्ची बाबा  ने किया हंगामा , कहा हे महाकाल मुख्यमंत्री को बदल देना
X
शुक्रवार को कांग्रेस से जुड़े मिर्ची बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे । जहां पर उन्हे बाबा महाकाल मंदिर में गर्भगृह से दर्शन नहीं करने दिए गए जिसपर वह नाराज होकर भगवान महाकाल के सामने जोर जोर से मुख्यमंत्री को बदलने की भगवान से प्रार्थना करने लगे।

उज्जैन । उज्जैन में स्थित महाकाल का मंदिर देश विदेश के करोड़ो लोगो की आस्था का केंद्र है । जहां पर आम खास सभी दर्शन के लिए आते है । इसी क्रम में कल शुक्रवार को कांग्रेस से जुड़े मिर्ची बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे । जहां पर उन्हे बाबा महाकाल मंदिर में गर्भगृह से दर्शन नहीं करने दिए गए जिसपर वह नाराज होकर भगवान महाकाल के सामने जोर जोर से मुख्यमंत्री को बदलने की भगवान से प्रार्थना करने लगे। साथ ही उन्होने प्रदेश की शिवराज सरकार पर संतो के खिलाफ झूठे केस में फ़साने का आरोप भी लगाया।

महाकाल इन्हे दण्डित करेंगे

दरअसल हुआ यह कि कांग्रेस से जुड़े मिर्ची बाबा कल शुक्रवार को महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे और वह नंदी हाल में जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे वहां उन्होने 10 मिनट तक इंतजार भी किया झिसके बाद मंदिर प्रशासन ने उन्हे गर्भगृह में जाने से रोक दिया गया। इससे मिर्ची बाबा को भयंकर क्रोध आ गया और वह जोर जोर से चिल्लाने लगे और महादेव से प्रार्थना करने लगे कि सीएम शिवराज सिंह को पद से हटा दे ।



इसके बाद उन्होने कहा कि शिवराज के शासन में मुझे महाकाल के दर्शन इसलिए नही करने दिए जा रहे क्योकि में सच्चे कमलनाथ के साथ हूं । में उनका समर्थन करता हूं । विजयवर्गीय को रोका नहीं जाता है और मुझे रोक दिया गया। महाकाल इन्हे दण्डित करेंगे।

आप को बता दे कि वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा कमलनाथ सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री थे । बुधवार को ही भोपाल की कोर्ट ने उन्हें रेप केस में बरी किया है । वह इस आरोप में 13 महीने से जेल मे थे ।

Tags

Next Story