आमरण अनशन पर बैठे मिर्ची बाबा बीमार, दवा लेने से भी कर दिया इंकार, जानिए क्यों कर रहे हैं ऐसा

भोपाल। राजधानी में स्वामी वैराग्यानंद गिरि महाराज उर्फ (मिर्ची बाबा) बीमार हो गए हैं। कमजोरी होने की शिकायत पर डॉक्टर ने सोमवार को दवा लेने व ग्लूकोज की वाटल चढ़ाने की सलाह दी लेकिन उन्होंने दवा लेने व ग्लूकोज की वाटल चढ़वाने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं होगी तब तक वह कुछ भी नहीं खाएंगे। प्रदेश में गो-माताओं की मौतों के विरोध में वह पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। पिछले दिन वह सीएम से मिलने के लिए पैदल ही अपने घर से निकले थे, लेकिन राजभवन के आगे पुलिस ने उनको रोक लिया था और गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ दिया था।
5 दिन से कुछ नहीं खाया
मिर्ची बाबा के करीबी सहयोगी संजय मिश्रा ने बताया कि पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। उनको कमजोरी लग रही है। उनका कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात को नहीं रखता तब तक कुछ भी नहीं खाऊंगा। बताया जा रहा है कि मिर्ची बाबा गौवंश की हत्या के विरोध के मुद्दे पर सीएम शिवराज से मुलाकात की जिद पर अड़े हैं। भोपाल में मिर्ची बाबा अपने मीनाल रेसीडेंसी स्थित आवास पर भाजपा सरकार के खिलाफ अनशन कर रहे हैं। मिर्ची बाबा ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मुलाकात सीएम से नहीं कराई जाएगी तब तक वह अनशन समाप्त नहीं करेंगे और भूख हड़ताल करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS