Teasing : दो बहनों के साथ की गई बदसलूकी, खाया जहरीला पदार्थ

रिपोर्ट अब्दुल समद
हरदा। जिले के हंडिया थाने के ग्राम बैड़ी में बीती शाम कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर दो युवतियों को उठा ले जाने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों युवतियों को जहरीला पदार्थ पीने के कारण हरदा के अस्पताल लाया गया। इन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग घर में घुसे, वो मम्मी-पापा से कह रहे थे तुम्हारा बेटा हमारी बेटी को ले गया है, हम तुम्हारी बेटियों को ले जाएंगे। हमने साथ में जाने का विरोध किया तो उन्होंने हमको जबरन जहर (चारामार) पिलाया। जबकि युवतियों की मां ने कहा है कि उठा कर ले जाने की धमकी के डर से बेटियों ने जहर खाने की कोशिश की। हंडिया पुलिस ने 5 नामजद समेत 8 आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, बलवा का केस दर्ज किया है। जबरन जहर खिलाने के प्रयास की धारा नहीं लगाई है।
यह है घटना
हँडिया पुलिस के मुताबिक बैड़ी में रहने वाले रमेश सोलंकी (कोरकू) की बेटी दो दिन से लापता है। उन्हें गांव के प्रदीप विश्वकर्मा पर बेटी को भगाकर ले जाने का शक है। बीती शाम को रमेश, उसकी पत्नी भगवती बाई, जेठानी, रवि, जितेन, भूरा सहित अन्य महिला पुरुष राधेश्याम विश्वकर्मा के घर उसके बेटे प्रदीप को ढूंढते हुए पहुंचे। उन्होंने परशराम के घर में घुसकर उनकी पत्नी रेखाबाई व अन्य के साथ लाठी-डंडों व लात-घूसों से मारपीट की। इस दौरान उनकी दो बेटियों की हालत जहरीला पदार्थ पीने से खराब हो गई। कीटनाशक दोनों बहनों की आंख, मुंह, चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्से पर गिर गया। जलन होने से दोनों तड़पती रहीं। परिजनों ने पानी डालकर जलन शांत करने का प्रयास किया। मां रेखाबाई ने हंडिया थाने में एफआईआर कराई। उसने कहा कि आरोपियों ने दोनों बेटियों को उठाकर ले जाने की धमकी दी। इससे डर कर दोनों बेटियों ने जहरीला पदार्थ पीने का प्रयास किया। उन्हें रोकने के दौरान जहर चेहरे पर गिर गया। इसलिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों पीड़िताओं को न्याय दिलाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS