कट्टा लोड करते किया सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, बदमाश गिरफ्तार

भोपाल। सोशल मीडिया पर कट्टा लोड करते हुए उसमें बुलट डालने का वीडियो वायरल होने के बाद निशातपुरा पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन अपराध पहले से दर्ज हैं। थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बदमाश कट्टे में कारतूस लोड करते हुए दिखाई दिया था।
यह वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो बदमाश की पहचान दानिश उर्फ माया (19) निवासी देवकी नगर निशातपुरा के रूप में करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त कट्टा उसे छतरपुर में मिले एक बदमाश ने दिया था, जो फिलहाल आपराधिक मामले में जेल में है। दानिश की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS