बदमाशों ने धारदार हथियारों से किया तीन भाइयों पर हमला, पुरानी रंजिश के चलते युवक की मौत

भोपाल। बदमाशों ने धारदार हथियारों से तीन भाइयों पर उनके घर के पास जानलेवा हमला कर दिया। इसमें 23 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि दो भाई जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि वारदात के पीछे की वजह पुरानी रंजिश थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पीड़ित परिजन ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया और पुलिस की गाड़ियों के सामने लेट गए। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना शाहजहांनाबाद की है, जहां बाजपेयी मल्टी में 23 साल का अजय कनाडे उर्फ चोटी रहता था। शुक्रवार रात वह दो भाइयों के साथ घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आरोपी अजय भूरा अपने 11 साथियों के साथ वहां पहुंचा और तीनों को पकड़ लिया। उन्होंने तीनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें अजय उर्फ चोटी की मौत हो गई, जबकि दो भाई जख्मी हो गए हैं। लोगों के वहां पहुंचने पर आरोपी भाग निकले।
घटना के बाद परिजन सड़क पर शव रखकर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची परिजन पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस के शव ले जाने की कोशिश करने पर परिजन गाड़ियों के सामने लेट गए। काफी हंगामे और समझाइश देने के बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जा पाई।
पुलिस के मुताबिक अजय भूरा समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजन की शिकायत पर कुल 11 नामजद आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही हत्या के असली वजह का खुलासा हो पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS