agar malwa: MP में चारों के हौसले बुलंद ! दिनदहाड़े बदमाशों ने सुनार की दुकान से लाखों का माल किया पार, CCTV में कैद हुई घटना

आगर मालवा; मध्यप्रदेश में एक बार फिर कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े सुनार की दुकान से लाखों की चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने बड़े ही चतुराई से दुकानदार के सामने से ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि तब दुकानदार को इस वारदात की खबर नहीं थी। लेकिन जब उन्होंने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद दुकानदार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपियों की तलश की शुरू
बता दें कि यह पूरी घटना आगर मालवा के नलखेड़ा नगर के व्यस्ततम बाजार की है। जहां दोपहर को दो चोर खरीददार बनाकर आए और दुकानदार को बात में उलझकर लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े बाजार में हुए इस घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी लगने पर नलखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS