गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानदार नवंबर में भी बाटेंगे राशन

गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानदार नवंबर में भी बाटेंगे राशन
X
पीएम कल्याण योजना के राशन में घपला करने वाले 39 पीडीएस दुकानदार नवंबर माह में भी उपभोक्ताओं को राशन बाटेंगे, दरअसल कमिश्नर खाद्य के जांच कराने के बाद भी अब तक रिपोर्ट जिला खाद्य कार्यालय को नहीं मिली है,

कमिश्नर की रिपोर्ट नहीं मिलने से बने हालात

भोपाल। पीएम कल्याण योजना के राशन में घपला करने वाले 39 पीडीएस दुकानदार नवंबर माह में भी उपभोक्ताओं को राशन बाटेंगे, दरअसल कमिश्नर खाद्य के जांच कराने के बाद भी अब तक रिपोर्ट जिला खाद्य कार्यालय को नहीं मिली है, जिसकी वजह से इन दुकानों पर नवंबर माह में भी राशन बांटने की तैयारी चल रही है। सात नवंबर को अन्न उत्सव के साथ इन दुकानों से राशन बांटना शुरु कर दिया जाएगा। जिससे इस बार भी इन लोगों को पूरा राशन मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है।

जिले में बीपीएल परिवारों की तादाद 3 लाख 29 हजार है, जिसमें सदस्यों की संख्या मिलाएं तो 14 लाख 28 हजार होती है। इन परिवारों को सरकार हर महीने करीब 12 करोड़ से अधिक का मुफ्त राशन बांट रही है। इस योजना के तहत अंत्योदय अन्न योजना के परिवारों के साथ-साथ प्राथमिकता परिवार के रूप में 24 केटेगरी को शामिल किया है। नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र में 466 पीडीएस दुकानें हैं, जहां से उपभोक्ताओं को राशन दिया जाता है। हाल ही में खाद्य विभाग ने दूसरे जिलों की टीमों से राजधानी की 70 पीडीएस दुकानों की जांच कराई थी, जिसमें 39 दुकानों में गड़बड़ियां सामने आई थीं। इन दुकानों की निगरानी करने वाली फूड कंट्रोलय ज्योति शाह नरवरिया, सहायक आपूर्ति अधिकारी संतोष उइके, दिनेश अहिरवार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनय सिंह, प्रताप सिंह, लखवीर सिंह गिल और सत्यपाल सिंह जादौन को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि दुकानदारों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि गड़बड़ी वाली दुकानों को महिला स्व सहायता समूहों को सौंपा जाएगा। इसके साथ दुकान संचालकों पर एफआईआर भी कराई जाएगी।

आठ किलो चावल, दो किलो चावल

नवंबर माह में भी बीपीएल परिवारों को पीएम कल्याण योजना का पांच किलो चावल दिया जा रहा है। यह चावल मुफ्त में दिया जाना है, जबकि प्रदेश शासन की ओर से 3 किलो चावल और दो किलो गेहूं देना है। इस तरह आठ किलो चावल और दो किलो गेहूं दिया जाएगा। यह योजना दिसंबर तक जारी रहेगी। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि सभी दुकानों पर राशन वितरण की निगरानी की जाएगी। जिन 39 दुकानों की जानकारी मिली है, वहां से भी उपभोक्ताओं को राशन बांटा जाएगा।

इन दुकानों में मिली थी गड़बड़ी

चित्रांश महिला, इंडिया उपभोक्ता भंडार, आदर्श सर्वोपयोगी, रेणु महिला उपभोक्ता भंडार, न्यू किरण उपभोक्ता भंडार, शांति उपभोक्ता, मोदी अशोक भंडार, आराधना महिला भंडार, हंसा उप भंडार, दीपक शिक्षित उप भंडार, उचित मूल्य दुकान भौरी, बाब गरीबदास बैरागढ़, न्यू जयभारत, नाजिया महिला, सांई झूलेलाल, पूजा पंचशील नगर, जयश्री महिला शाहपुरा, आशीर्वाद दशहरा मैदान, मोहनी शाहपुरा शैतान मार्केट, महाकाली पंचशील नगर, जनता शब्बन चौराहा, नगीना भंडार भीम नगर, मिस्टर निवेदिता, राजेंद्र प्राथमिक भंडार, महात्मा उप भंडार, कमल भंडार, नम्रता भंडार, न्यू जनकल्याण भंडार, जय लक्ष्मी भंडार, शिवकृपा भंडार, रूबी महिला, यमुना महिला, मोनिका महिला, बुरहानी महिला उपभोक्ता भंडार में भारी गड़बड़ियां मिली हैं।

Tags

Next Story