MP POLITICS; सत्ता की लालसा छोड़ विधायक ने लगाई पार्टी हाईकमान से गुहार, कहा- मुझे टिकट न दिया जाए, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा’

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में महज 2 महीने का समय बचा है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने जनता को साधने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई। जिसके सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों में टिकट नहीं मिलने से जहां रोष है। तो वही दूसरी तरफ BJP एमएलए का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने पार्टी हाईकमान से गुहार लगाई है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट न दिया जाए। बता दें कि ये गुहार और किसी ने नहीं बल्कि नरसिंहपुर से बीजेपी एमएलए जालम सिंह पटेल ने लगाई है। इस बयान के सामने आने के बाद एक बार फिर राजनीती गरियारों में हलचल तेज हो गई है।
इस वजह से जालम सिंह ने छोड़ी दावेदारी
दरअसल, बीजेपी एमएलए जालम सिंह पटेल के भाई केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को हाल ही में पार्टी द्वारा टिकट दी गई है। यह पहली बार है जब प्रहलाद पटेल अपने राजनीतिक करियर में विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जिसको देखते हुए विधायक जालम सिंह पटेल ने विधानसभा चुनाव से दावेदारी छोड़ने की बात कही है। उनका कहना है कि वे अपने बड़े भाई केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के चुनाव में काम करेंगे।
चुनाव में जालम सिंह पटेल देंगे भाई का सहयोग
इसके साथ ही हरिभूमि संवादाता से चर्चा करते हुए विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि, मेरे बड़े भाई प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं उनको जितने में अपनी भूमिका अदा करुंगा. लगातार जनता की सेवा कर रहा हूं और इस बार भी जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा। इसके लिए में पार्टी हाईकमान से निवेदन करता हूँ कि मुझे कहीं और से टिकट नहीं दी जाए. मैं अपने बड़े भाई की विधानसभा में रहकर उनका सहयोग करूंगा.’बता दें कि जालम सिंह पटेल वर्त्तमान में नरसिंहपुर सीट से विधायक है। लेकिन पार्टी ने सिटिंग एमएलए जालम सिंह पटेल की फिलहाल नरसिंहपुर विधानसभा सीट से टिकट काट दी है।
बीजेपी ने इन केंडिडेट्स को दी टिकट
BJP ने केंडिडेट्स की हाल ही में दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। खास बात ये है कि इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS