MP NEWS; धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा से विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मांगी माफ़ी, कहा - मंच से कहे शब्दों के लिए खेद.....

MP NEWS; धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा से विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मांगी माफ़ी, कहा - मंच से कहे शब्दों के लिए खेद.....
X
विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने हाल ही में पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा का भरे मंच में अपमान किया था। जिसके बाद से भक्त और जनता में गुस्सा फुट पड़ा. जिसके बाद उनकी जमकर निंदा की गई। जिसको देखते हुए अब विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने अपने बयान से यू turn लेते हुए माफ़ी मांगी है ।

भोपाल ; अपने विवादी बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने हाल ही में पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा का भरे मंच में अपमान किया था। जिसके बाद से भक्त और जनता में गुस्सा फुट पड़ा. जिसके बाद उनकी जमकर निंदा की गई। जिसको देखते हुए अब विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने अपने बयान से यू turn लेते हुए माफ़ी मांगी है ।

बयान जारी कर सज्जन सिंह ने मांगी माफ़ी

सज्जन सिंह वर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि मैं संत कथावाचक श्रीराम कृष्ण उपाध्याय जी के आदेश से उनकी प्रेरणा से और उनके धर्म मंच से कहे शब्दों के लिए खेद व्यक्त करता हूं और माफी चाहता हूं। मैं अपने शब्दों को सही तरीके से संयोजन नहीं कर पाया और उनके प्रति माफी चाहता हूं।मैं अपनी अगाध श्रद्धा कुबेश्वर धाम के पीठाधीश्वर प्रदीप मिश्रा जी और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी के प्रति रखता हूं। इसके साथ ही मैं राम कृष्ण उपाध्याय जी से अनुरोध करता हूं कि आप अपनी वाणी से श्री रामकथा, श्रीभगवत कथा, श्री विष्णुपुराण के माध्यम से धर्म की गंगा अविरल बहाते रहे, जिससे हम सभी लोग उसका लाभ ले सकें।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें सज्जन सिंह वर्मा ने सोनकच्छ में श्रीराम कृष्ण उपाध्याय जी की कथा मंच पर पहुंचकर विवादित बयान दिया था। सज्जन सिंह ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और कुबेश्वर धाम के प्रदीप मिश्रा का नाम लेकर कहा था कि उन्होंने धर्म की बड़ी बड़ी दुकान खोल ली है। इस बयान के बाद श्री रामकृष्ण उपाध्याय जी ने कथा करने से मना कर दिया था।

Tags

Next Story