Jan aashirvad yatra : विधायक वानखेड़े को किया नज़रबंद, दी थी जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध की चेतावनी

Jan aashirvad yatra : विधायक वानखेड़े को किया नज़रबंद, दी थी जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध की चेतावनी
X
आगर के कांग्रेसी विधायक विपिन वानखेड़े को पुलिस ने नज़रबंद कर दिया है।

आगर-मालवा। आगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रही है कि आगर के कांग्रेसी विधायक विपिन वानखेड़े को पुलिस ने नज़रबंद कर दिया है। जानकारी मिली है कि वानखेड़े ने बाजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा का विरोध करने की चेतावनी दी थी। इसके मद्देनज़र कोतवाली पुलिस ने विधायक को नज़रबंद कर दिया है। पुलिस विधायक को जबरदस्ती घर से थोने ले गई है। ताकि जन आशीर्वाद यात्रा में खलल न पड़े।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस संदर्भ में पोस्ट किया और कहा है कि, अन्नदाताओं के हक की लड़ाई अंतिम सास तक लड़ता रहूंगा... नष्ट हुई फसल का मुआवजा मांगना कोई गुनाह नहीं है.... मुझे आज मेरे कार्यालय से षड्यंत्रपूर्वक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया...सब हिसाब होगा शिवराज जी!.

Tags

Next Story