अस्पताल में विधायक की बर्थ-डे पार्टी, वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगे रहे लोग

धार। मध्यप्रदेश के धार में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन के दौरान मनावर कांग्रेसी विधायक व जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा जन्मदिन मनाते नजर आये। इस दौरान महामारी एक्ट का उल्लंघन करते हुए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। वहीं वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी मांगने पर टीका लगवाने पहुंचे बैंककर्मियों को अस्पताल के कर्मचारी धमकाने लगे।
मामला मनावर के स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां एक तरफ लाइन में खड़ी जनता टीका लगवाने के लिए लाइन लगाये खड़ी रही और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा स्वास्थ्य केंद्र में अपना जन्मदिन मनाते और मालाएं पहनते, टीका लगवाते नजर आए। वहीं जन्मदिन कार्यक्रम के कारण टीका लगवाने पहुंचे आम जनता परेशान होते रहे।
जन्मदिन के कार्यक्रम के कारण शासकीय कर्मचारी और आम जनता वैक्सीनेशन के लिए परेशान होते रहे लेकिन विधायक अपना जन्मदिन मनाते रहे। टीका लगवाने बैंक कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे थे। आरोप है कि जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान बैंक कर्मचारी अस्पताल प्रशासन से पूछते रहे कि हमारा वैक्सीनेशन कब होगा? लेकिन कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई।
जब बैंक कर्मचारियों को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वे विधायक से सवाल करने लगे, लेकिन विधायक अपने जन्मदिन का केक काटने में व्यस्त नजर आए। इसके बाद बैंक के कर्मचारी वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेने अस्पताल के कर्मचारियों के पास पहुंचे तो उन्हें धमकाया गया। इस दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जीएस चौहान, एसडीएम राहुल चौहान, तहसीलदार सीएस धारवे,नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार समेत समस्त शासकीय कर्मचारी मौके पर मौजूद तमाशा देखते रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS