इन राज्यों के विधायक तय करेंगे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार!

इन राज्यों के विधायक तय करेंगे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार!
X
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अब एक्शन मोड में आ गई है। बीजेपी अब चुनावी रणनीति के अलावा उम्मीदवार चयन के लिए खास रणनीति बनाने में जुट गई है। केंन्द्रीय नेतृत्व अब मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले दूसरे प्रदेशों के विधायकों को चुनावी अभियान में उतारने की तैयारी कर रही है।

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अब एक्शन मोड में आ गई है। बीजेपी अब चुनावी रणनीति के अलावा उम्मीदवार चयन के लिए खास रणनीति बनाने में जुट गई है। केंन्द्रीय नेतृत्व अब मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले दूसरे प्रदेशों के विधायकों को चुनावी अभियान में उतारने की तैयारी कर रही है। यह विधायक प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में उतरकर उम्मीदवारों की नब्ज टटोलेंगे और हाईकमान तक रिपोर्ट सौंपेंगे।

केन्द्रीय नेतृत्व मध्यप्रदेश में दूसरे राज्यों जिनमें यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात के वरिष्ठ वक्ता, जनाधार वाले नेताओं और विधायकों को प्रदेश के नेताओं की जमीनी हकीकत को जानने के लिए प्रदेश में भेजने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी करीब इन दूसरे राज्यों के करबी 230 विधायकों की टीक को जल्द एमपी के लिए रवाना करने वाली है। ये सभी विधायक और नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सात दिन के प्रवास पर रहेंगे और उम्मीदवारों की नब्ज टटोलकर केंन्द्रीय नेतृत्व को फीडबैक देंगे।

मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत उतरेंगे विधायक

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के तहत केंद्र सरकार मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरूआत करने जा रही हैं, और इसी अभियान में दूसरे प्रदेशांे के 230 विधायकों को उतारे जाने की तैयारी है। यह विधायक हर विधानसभा सीटों पर पहुंचकर दावेदारों से संवाद करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे। साथ ही जिन सीटों पर भाजपा के विधायक नहीं है वहां की स्थिति को भी भंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि भाजपा इन विधायकों को अगस्त माह में दो माह तक के लिए भी तैनात कर सकती है।

Tags

Next Story