MP CHUNAV 2023; PM बनने के बाद पहली बार बड़वानी आएंगे मोदी, इस दिन प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा

MP CHUNAV 2023; PM  बनने के बाद पहली बार बड़वानी आएंगे मोदी, इस दिन प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा
X
पीएम मोदी 13 नवंबर को बड़वानी के ग्राम तलून में आम सभा को सम्बोधित करेंगे जंहा 7 विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ 7 विधानसभा के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आ रही है। वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। राज्य में 17 नवंबर को मतदान से पहले बीजेपी, कांग्रेस और AAP ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में आने वाले दिनों में पीएम मोदी की मध्य प्रदेश में कई चुनावी रैलियां प्रस्तावित हैं। इसी कड़ी में 13 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बड़वानी जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल रैली को संबोधित करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। तो वही 13 नवंबर को भी छतरपुर में पीएम मोदी भव्य रैली करने जा रहे है। जहां पर वो जनसभा कर जनता से पार्टी के हित में मतदान की अपील करेंगे।

पीएम बनने के बाद पहली बार बड़वानी आएंगे मोदी

पीएम मोदी 13 नवंबर को बड़वानी के ग्राम तलून में आम सभा को सम्बोधित करेंगे जंहा 7 विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ 7 विधानसभा के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार बड़वानी आएंगे, जबकि इससे पहले 2013 विधानसभा चुनाव में भी मोदी गुजरात के सीएम रहते आ चुके है।मोदी की सभा को लेकर बीजेपी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि आगमन को लेकर तैयारियां जारी है। साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी

विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक लगतारा प्रदेश का दौरा कर जनता को साधने का प्रयास कर रहे है। तो वही बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम मोदी का भी नाम शामिल है। इसी कड़ी में पीएम मोदी समय की कमी को देखते हुए मध्य प्रदेश की जनता को लुभाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी सिलसिले में 7 नवंबर को सतना और सीधी में पीएम मोदी की रैली प्रस्तावित है। तो वही 8 नवंबर को गुना मुरैना और पथरिया में रैली का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही 9 नवंबर को नीमच, बड़वानी में पीएम मोदी करेंगे सभा और 13 नवंबर की छतरपुर तो वही 14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होगी। इसके साथ ही 15 नवंबर को बैतूल में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पहले से प्रस्तावित है ।

Tags

Next Story