PM Kisan Yojana: खुशखबरी! पीएम मोदी योजना की 14वीं किस्त इस दिन खाते में करेंगे ट्रांसफर, जानें कितनी मिलेगी राशि

PM Kisan Yojana: खुशखबरी! पीएम मोदी योजना की 14वीं किस्त इस दिन खाते में करेंगे ट्रांसफर, जानें कितनी मिलेगी राशि
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी करने जा रहे है। बता दें कि 13वीं किश्त जारी होने के बाद लंबे समय से किसान भाई 14वीं किश्त का इंतज़ार कर रहे थे। जो की अब खत्म होने जा रहा है। हाल ही में किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके अनुसार 27 जुलाई 2023 को किसान सम्मान निधि योजना की किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

भोपाल : किसानों के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी करने जा रहे है। बता दें कि 13वीं किश्त जारी होने के बाद लंबे समय से किसान भाई 14वीं किश्त का इंतज़ार कर रहे थे। जो की अब खत्म होने जा रहा है। हाल ही में किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके अनुसार 27 जुलाई 2023 को किसान सम्मान निधि योजना की किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

सहायता राशि हर साल 3 किस्तों में जारी की जाएगी

बता दें कि प्रधान मंत्री मोदी देश के करोड़ो किसानों को पीएम किसान योजना की सौगात देंगे। जिसके तहत किसानों को 2 हजार रुपये दी जाएगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि दी जाएगी। जिसको लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है। योजना के तहत किसान भाइयों को 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल 3 किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि को 4 महीनों के अंतराल पर ट्रांसफर किया जाता है।

मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगा 10 हजार रूपए

जहां देश के कई राज्यों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार मिल रहे है तो वही अब मध्यप्रदेश बस ऐसा राज्य है। जहां पर किसान भाइयों को 10 हजार रूपए दिए जाएंगे। इस बात का ऐलान खुद सीएम शिवराज दौरा किया गया है। जिसमे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार दिए जाते है बाकि के 4 हज़ार रुपये राज्य सरकार की ओर से किसानों को दिए जाएंगे। सीएम शिवराज की इस पहल से किसानों प्रदेश के किसान भाइयों में ख़ुशी की लहर है।

ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करवाना अनिवार्य

लेकिन इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी करवाई होगी। बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने वाले हितग्राहियों को योजना के तहत ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराते हैं। ऐसे में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान), का उद्देश्य देश भर में खेती योग्य भूमि वाले किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे कृषि और संबद्ध से संबंधित खर्चों की देखभाल करने में सक्षम हो सकें। पीएम-किसान योजना के तहत, लाभार्थियों की पहचान करने और उनका सही और सत्यापित डेटा पीएम-किसान पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार की है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 दिसंबर 2018 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। पूर्णत: केंद्र सरकार से प्रवर्तित इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है।

Tags

Next Story