छेड़खानी मामला : एसडीएम झा गिरफ्तार, किया गया निलंबित

भोपाल। झाबुआ एसडीएस सुनील कुमार झा को छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम रविवार को जिला मुख्यालय के एक छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने आदिवासी बालिकाओं से बातचीत करते हुए उन्हें गलत तरीके से छुआ। मामले की शिकायत सोमवार को हुई। मंगलवार की सुबह केस दर्ज किया गया। कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कमिश्नर पवन शर्मा ने सुनील कुमार झा को सोमवार को सस्पेंड कर दिया था। मंगलवार को पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर पहुंची।
मुख्यालय कलेक्ट्रेट बुरहानपुर रहेगा
एसडीएम को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी झाबुआ अगम जैन ने बताया कि उनके विरुद्ध थाना कोतवाली झाबुआ में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354, 354(क), लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 11 एवं 12 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(1) की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, राज्य सरकार ने भी एसडीएस को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कलेक्ट्रेट बुरहानपुर रहेगा।
गले लगाया और उसका गाल भी खींचा
इन हरकतों से चलते हुई कार्रवाई दरअसल, 9 जुलाई को नवीन अजजा कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधीक्षिका को रूम से बाहर रहने को कहा और फिर कन्या आश्रम में नाबालिग आदिवासी तीन लड़कियों के साथ उन्होंने अश्लील हरकतें की। लड़कियों की उम्र 11 से 13 साल की ही है और पुलिस द्वारा दर्ज की गई। एफआईआर में इन लड़कियों ने एसडीएम सुनील झा पर आपत्तिजनक हरकतें करने के आरोप लगाए है। जिसमें कमर में हाथ डालने, बालों को सुंघकर पूछने कि कौन सा तेल लगाती हो और उसके साथ सिर पर किस करने के साथ यह भी पूछा कि तुम्हारा पीरियड कब आता है और कौन-सा पेड इस्तेमाल करती हो। एक लड़की को जोर से गले लगाया और उसका गाल भी खींचा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS