Ujjain Mahakal: श्रावण मास में महाकाल के दरबार में हुई पैसों की बारिश, खाते में जमा हुए 200 करोड़ रुपये, बना नया रिकॉर्ड

Ujjain Mahakal: श्रावण मास में महाकाल के दरबार में हुई पैसों की बारिश, खाते में जमा हुए 200 करोड़ रुपये, बना नया रिकॉर्ड
X
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सावन का पवित्र महीना शुरू होने के बाद से मंदिर में श्रद्धालुओ के दर्शन के लिए हर दिन तादाद बढ़ती ही जा रही है। जिसकी वजह से बाबा का दरबार पैसों से मालामाल हो गया है। इस सावन मास में भक्तों के दान से बाबा के खाते में अब तक 200 करोड़ रुपये की राशि जमा हो गई है।

उज्जैन :बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सावन का पवित्र महीना शुरू होने के बाद से मंदिर में श्रद्धालुओ के दर्शन के लिए हर दिन तादाद बढ़ती ही जा रही है। जिसकी वजह से बाबा का दरबार पैसों से मालामाल हो गया है। इस सावन मास में भक्तों के दान से बाबा के खाते में अब तक 200 करोड़ रुपये की राशि जमा हो गई है। जिसकी जानकारी खुद मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने दी। इसके साथ ही अभी तक सावन के महीने में 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं भगवान के दर्शन कर चुके है।

बाबा महाकाल के बैंक खाते में जमा हुए 200 करोड़ रुपये

इस साल 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने के बाद से महाकाल के दरबार में भक्तों का आना जाना बढ़ गया है। जिसकी वजह से महाकाल के खाते में हो रही पैसो की बारिश के चलते आय में दुगनी बढ़ोतरी हुई है। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के पास पहले 40 करोड़ की एफडी थी, जो कि अब बढ़कर 200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। हर महीने मंदिर की दानपेटी खोली जाती है। इस साल के श्रावण मास में उज्जैन में महाकाल ने एक नया रिकॉर्ड बना है।

सावन का आखिरी सोमवार 11 सितंबर को

इस साथ ही आपको बता दे कि महाकाल के खाते में आनलाइन भेंट में भी इजाफा हुआ है। इसी का परिणाम है कि मंदिर समिति को अप्रैल व मई माह में 27 करोड 77 लाख रुपये की रिकार्ड तोड़ आय हुआ था। बता दें कि सावन का आखिरी सोमवार 11 सितंबर को पड़ेगा। जहां बड़े तादाद में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। जिसको लेकर खास इंतजाम किये जा रहे है।

पीसीसी चेइफ़ कमलनाथ होंगे शाही यात्रा में शामिल

बता दें कि सावन का अगला सोमवार को पीसीसी चेइफ़ कमलनाथ महाकाल की नगरी उज्जैन पहुचेगे और महाकाल की साही सवारी में शामिल होंगे।इसके पहले सीएम शिवराज अपनी पत्नी के साथ सवारी यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी के साथ ही कांग्रेस नेता धार्मिक रंग में रंगे हुआ नजर आ रहे है।

Tags

Next Story