Monsoon Effect : मानसून की दस्तक, जन जीवन अस्त-व्यस्त ,नदी में फंसे युवकों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू

भोपाल। प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। नरसिंहपुर जिले में पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। यहां जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया है। जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। जबलपुर में हिरन नदी के तेज बहाव में एक पिकअप बह गई। पिकअप दमोह निवासी भागीरथ पटेल के नाम पर दर्ज है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम माैके पर है।
हेलिकॉप्टर की मदद से किया रेस्क्यू
सिवनी के केवलारी ब्लॉक में वैन गंगा नदी में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक में खरपडियां गांव में 6 लोग नदी के टापू पर फंस गए। जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। इसमें 1 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं। ये लोग मवेशी चराने गए थे। यहां अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिससे ये टापू में फंस गए थे। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर रेस्क्यू की जानकारी दी
यात्री ट्रेन रोकनी पड़ी
रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी, ट्रैक पर फंसे वाहन: शाजापुर जिले के शुजालपुर में रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भर गया। जिससे शुजालपुर मंडी रेलवे गेट पर जाम लग गया। रेलवे गेट पर जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। इधर यात्री ट्रेन का ग्रीन सिग्नल होने के बाद भी वाहनों की कतार के कारण रेलवे गेट को बंद नहीं किया जा सका। जिसे देखते हुए यात्री ट्रेन रोकनी पड़ी।
जनजीवन प्रभावित रहा
छग का सिस्टम पहुंचा मप्र, कई जिलों में अतिवर्षा का अलर्ट... भोपाल में भी बढ़ेगी बारिश की मात्रा, ग्वालियर, सिवनी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सीहोर में आज भारी बारिश: बुधवार को मानसूनी सिस्टम के बाद बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात छत्तीसगढ़ से आगे बढ़कर मध्य प्रदेश में प्रवेश कर गया है। इससे बुधवार रात से गुरुवार रात तक कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी। मौसम केंद्र ने गुरुवार को सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, अलीराजपुर, सीहोर जिलों में अतिवर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार छत्तीसगढ़ में सक्रिय चक्रवात मप्र में पहुंचने से ग्वालियर, उज्जैन, भोपाल, सागर आदि जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। इसके साथ ही प्रदेश में अन्य जिलों में सामान्य बारिश का अनुमान है। इनमें नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर, छतरपुर, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, मंदसौर, नीमच, गुना, विदिशा, झाबुआ, धार, राजगढ़, रायसेन आदि जिले शामिल हैं। बुधवार को भी एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।
भोपाल में भी सामान्य बारिश दर्ज हुई
यहां तेज बारिश हुई: बुधवार को सुबह से शाम तक दमोह 80, सतना 51, पचमढ़ी 33, रीवा 23, उमरिया 18, छिंदवाड़ा 17, शिवपुरी 16, उज्जैन 14, खजुराहो 10 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा जबलपुर 9, रायसेन 8, मंडला, मलाजखंड, सीधी, गुना, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, सिवनी, भोपाल में भी सामान्य बारिश दर्ज हुई है।
बालाघाट-मंडला हाईवे पर डायवर्जन पुल बहा
डिंडौरी में खरमेर नदी उफना गई है। डिंडौरी-मंडला पर रोड के रपटे से नदी का पानी जाने से यहां यातायात रोकना पड़ा है। शाहपुर से चौरा मार्ग में भी नदी उफान पर है। बालाघाट-मंडला नेशनल हाईवे पर लामता में मानकुंवर नदी में बनाया गया डायवर्जन पुल बह गया। बालाघाट से मंडला का संपर्क टूट गया है। यह पुल 1 महीने 26 दिन पहले ही बना था। जबलपुर-पनागर रोड पर रपटे का एक हिस्सा बहने से फोरव्हीलर्स का इस रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। आधारताल-दमोह नाका होते हुए बाइपास से निकाला जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS