monsoon session mp vidhan sabha : सरकार सभी कामकाज इसी सत्र में निपटाएगी

भोपाल। मप्र विधानसभा का 5 दिनी मानसून सत्र मंगलवार 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 15 जुलाई तक चलेगा। यह कई मायनों में खास होने जा रहा है। 15 वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा। चूंकि, इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव भी अक्टूबर-नवंबर में होगा। इसलिए, सरकार सभी कामकाज इसी सत्र में निपटाएगी। शासकीय कार्यों के साथ ही इस सरकार के पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में अधूरे या बाकी बच गए कार्यों को भी मंजूरी दी जाएगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने ‘हरिभूिम’ ने बताया कि इस सत्र में विधायकों ने 841 से अधिक तारांकित व अतारांकित प्रश्न लगाए हैं। विधानसभा सचिवालय को 185 से अधिक ध्यानाकर्षण की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा 22 स्थगन सूचनाएं, 17 अशासकीय संकल्प व 23 शून्यकाल की सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को मिली हैं। सरकार तीन विधेयकों को भी पारित कराएगी।
हंगामेदार होगा मानसून सत्र
मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी तमाम ऐसे मुद्दों को सदन में उठाएगी, जिससे सरकार को घेरा जा सके। खासकर, पिछले साढ़े तीन साल के कई िवषयों पर जवाब मांगेगी। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था से लेकर अन्य तरह के मुद्दों पर विपक्ष आक्रामक रूख अख्तियार करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS