मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित, सर्वदलीय बैठक में हुआ फैसला

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश विधानसभा का 20 जुलाई से प्रारंभ होने वाला मानसून सत्र आज स्थगित करने का निर्णय लिया गया। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में यहां सर्वदलीय बैठक में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।
सर्वदलीय बैठक में प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि- सदन के प्रत्येक सदस्य की सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए मानसून सत्र स्थगित किया जा रहा है। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़ी है। इसलिए शादी-विवाह और त्योहारों को लेकर भी नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20-24 जुलाई के बीच होना था। इस दौरान 2020-21 बजट पेश किया जाना था और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना था। 5 दिनों तक चलने वाली इस बैठक में जरूरी मुद्दों और विधेयकों पर ही चर्चा होने वाली थी।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक में तय किया गया कि भोपाल और अन्य शहरों में कोरोना के प्रकरण लगातार बढ़ने के मद्देनजर सत्र स्थगित किया जाना चाहिए। इस पर निर्णय ले लिया गया।
इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि कोरोना को लेकर मौजूदा परिस्थितियों में सत्र चलाना उपयुक्त नहीं होगा। इसलिए अध्यक्ष से चर्चा के बाद सत्र स्थगित करने का फैसला किया गया है। संवैधानिक कार्यों को पूर्ण करने के लिए हम लोग चर्चा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS