कल भोपाल में दस्तक दे देगा मानसून, 28 से समूचे मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश के आसार, जानिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

कल भोपाल में दस्तक दे देगा मानसून, 28 से समूचे मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश के आसार, जानिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
X
मध्यप्रदेश में अधिकांश शहरों में प्री मानसून बारिश के बाद अब मानसून दस्तक देने वाला है। इसके भोपाल में रविवार 19 जून को पहुंचने की संभावना है। इंदौर में यह 21 जून तक पहुंचेंगा और 28 जून के बाद पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में अधिकांश शहरों में प्री मानसून बारिश के बाद अब मानसून दस्तक देने वाला है। इसके भोपाल में रविवार 19 जून को पहुंचने की संभावना है। इंदौर में यह 21 जून तक पहुंचेंगा और 28 जून के बाद पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है।

खंडवा के रास्ते मानसून की आमद

मध्यप्रदेश में बैतूल और खंडवा के रास्ते मानसून की आमद हो चुकी है। इसके प्रभाव से भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो रही है। अंतर यह आया है कि अरब सागर में मानसूनी गतिविधियां कमजोर होने और बंगाल की खाड़ी में गतिविधियां बढ़ने के कारण अब इंदौर की जगह भोपाल में पहले मानसून की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में शनिवार या शुक्रवार को मानसून पहुंचने की अधिकारिक घोषणा की जा सकती है, जबकि इंदौर में यह 21 जून तक ही पहुंचेगा। पहले इंदौर में 18 जून तक इसकी दस्तक बताई जा रही थी। ग्वालियर में 24 तक मानसून बारिश करा सकता है।


Tags

Next Story