BHOPAL NEWS; MP में बदमाशो के हौसले बुलंद ! बिहारी कालोनी में तलवार लहराते दिखे बदमाश, दी ये चेतावनी

भोपाल ;मध्य प्रदेश में चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा बदमाशों पर लगाम लगाने का कार्य लगातार जारी है। ताकि चुनाव में किसी तरह की परशानी या दिक्कत न हो। इसी कड़ी में विभाग पुलिस विभाग द्वारा शहर के चपे चपे पर निगरानी रखी जा रही हैं। लेकिन इसके बाद भी कही न कही पुलिस का डर बदमाशों के अंदर से खत्म होता जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे कुछ बदमाश देर शाम रास्ते में तलवार लहराते हुए जा रहे है। इस दौरान बदमाशों ने तलवारों से कुछ गाड़ियों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। साथ ही धर्म विषेश के लोगों को यहां से पलायन करने की भी धमकी दी। बता दें कि ये घटना भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र के बिहारी कालोनी का बताया जा रहा है।
आचार संहिता में बदमाशो के हौसले बुलंद
बता दें कि वीडियो में नजर आ रहे आरोपियों का नाम शाहिद कबाड़ी और सईद रहमान बताए जा रहा है। जिन्होंने पहले भी इसी परिवार पर हमला कर चुके हैं। जिसके बाद यह मामला उजागर होने के बाद सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अतिक्रमण तुड़वाने का काम करवाया था। लेकिन उसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने है। इसलिए चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगा दिया है। लेकिन इसके बाद भी बदमाशो के हौसले बुलंद है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS