MP POLITICS; बीजेपी के 100 से अधिक नेता जल्द कांग्रेस में होंगे शामिल, पार्टी ने इस बड़े नेता ने किया दावा

भोपाल : मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है। तो वही पार्टियों में भी दलबदल का सिलसिला जारी है। जहां आए दिन कांग्रेस और बीजेपी में बड़े तादाद में कार्यकर्ता अपनी पार्टी का हाथ छोड़ विरोधी पार्टी का दामन थम रहे है। तो वही अब आगामी चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के एक बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहा कि एक बार फिर बीजेपी के तीन बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने होने वाले है।
विधायक स्तर के नेता जल्द ही कांग्रेस से जुड़ेंगे
यह बयान जीतू पटवारी ने सीहोर में दिया था, जहां वो भगवान जगदीश रथ यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि भाजपा में भगदड़ की स्थिति बनने वाली है हमारे पास लंबी लिस्ट है और ये अकड़ा दो की संख्या में नहीं 3 की संख्या में होगा. विधायक स्तर के नेता जल्द ही कांग्रेस से जुड़ेंगे. हम सही विश्वशनीय और जो बिकाऊ न हों उन को चुनकर कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों में कई नेता कांग्रेस में अपने लाव-लस्कर के साथ शामिल हुए हैं।
जीतू पटवारी के बयान के बाद बीजेपी में मचा भगदड़
हालांकि अभी तक नेताओं के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन जीतू पटवारी के इस बयान से बीजेपी में भगदड़ मचा हुआ है। जिस तरह से पार्टी के नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। उसे देखकर लग रहा है कि इस बार का चुनाव कुछ ज्यादा ही कठिन होने वाला है। अब देखना ये है कि कांग्रेस ने जिस तरह कर्नाटक में जीत हासिल की है। उसी तरह क्या मध्य प्रदेश में भी सत्ता हासिल कर सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS